Promotion

Papa mere papa, dil se pyaare papa No ratings yet.

पापा मेरे पापा, दिल से प्यारे पापा
कहाँ आप चले गये
मेरी दुनिया से बिखर गये
याद जब भी आते हो
मन का कोना कोना
रुला जाते हो ।
कान तरस गये आपकी आवाज सुनने को
कभी अब आपसे मिल नही पायेंगे
जहाँ आप चले गये वहाँ से वापस कभी नहीं आयेंगे ।
आपकी यादो को हम हमेशा
मरते दम तक दिल से ना भुलायेंगे ।
पापा मेरे पापा, दिल से प्यारे पापा

…….. Bishakha

Please rate this