पापा मेरे पापा, दिल से प्यारे पापा
कहाँ आप चले गये
मेरी दुनिया से बिखर गये
याद जब भी आते हो
मन का कोना कोना
रुला जाते हो ।
कान तरस गये आपकी आवाज सुनने को
कभी अब आपसे मिल नही पायेंगे
जहाँ आप चले गये वहाँ से वापस कभी नहीं आयेंगे ।
आपकी यादो को हम हमेशा
मरते दम तक दिल से ना भुलायेंगे ।
पापा मेरे पापा, दिल से प्यारे पापा
…….. Bishakha