Promotion

nigahen Shayari

Aaj fir uski nigaahon ka ishara pakar No ratings yet.

आज फिर उसकी निगाहों का इशारा पाकर, 
हमने दिल को धड़कने की इजाजत दी है! 

Please rate this

nigahen Shayari in Hindi Here you can get the best collection of Nigahen Shayari in Hindi or eye Poetry in Hindi, You can use it as your hindi whatsapp status or can send this Nigahen Hindi Shayari to your facebook friends. These Hindi sher on Nigahen is excellent in expressing your emotions and love. For other subject list of all Hindi Shayari is here. Best collection is listed below:- फिर निगाहें मिला कर देखेंगे,  चोट एक और खा कर देखेंगे!  यूँ प्यार नहीं छुपता पलकों को झुकाने से,  आंखों के लिफाफों में तहरीर चमकती हैै!  दिल का दर्द आँखों से बयान होता है,  ज़रूरी नहीं के हर ज़ख़्म का निशान होता हैै!  झुका ली उन्होंने नज़रें जब मेरा नाम आया,  इश्क़ मेरा नाकाम ही सही पर कहीं तो काम आया!  तुम्हारा चेहरा चरागों में रखता कौन है,  मेरी तरह तुम्हें आंखों में रखता कौन है!  हमारी पसंद अपनी निग़ाह से न तोलिए,  यह दिल के मामले हैं इनमें न बोलिए!