top and most loved shayari from Mirza Ghalib
5/5
(1)
top and most loved shayari from Mirza Ghalib.
Mirza ghalib has been most popular and loved writer across ages around the world.He has written many ghazal and nazms,here we have brought you out some of his famous and loved 2 liners.You might seen these two liners being used in Bollywood as well to make scripts more meaningful.please provide your review and comments on below shayari and provide your valuable feedback.We will keep bringing you the best shayaries of eminent writers.

इश्क़ पर ज़ोर नहीं , यह वह आतिश है ग़ालिब ,
कि लगाये ना लगे और बुझाए ना बुझाय

हाथों की लकीरों पे मत जा ऐ ग़ालिब,
नसीब उन के भी होते हैं जिन के हाथ नहीं होते

इश्क़ ने ‘ग़ालिब ‘, निकम्मा कर दिया,
वरना हम भी आदमी थे , काम के

हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन ,
दिल के खुश रखने को , ग़ालिब यह ख़याल अच्छा है

क़ासिद के आते –आते खत एक और लिख रखूँ
मैं जानता हूँ जो वह लिखेंगे जवाब में

ज़िन्दगी उसकी जिस की मौत पे ज़माना अफ़सोस करे , “ग़ालिब” ,
यूं तो हर शख्स आता है इस दुनिया में मरने के लिए

मुझ तक कब उनकी बज़्म में, आता था दौर–ए–जाम,
साकी ने कुछ मिला ना दिया हो शराब में

कब से हूँ क्या बताऊँ, जहान–ए–खराब में,
शब हाये हिज्र को भी रखूं गर हिसाब में

हम ने मोहब्बत के नशे में आ कर उसे खुदा बना डाला ,
होश तब आया जब उस ने कहा कि खुदा किसी एक का नहीं होता !

तू वो ज़ालिम है जो दिल में रह कर भी मेरा न बन सका “ग़ालिब ”,
और दिल वो काफिर जो मुझ में रह कर भी तेरा हो गया

ता–फिर ना इंतज़ार में नींद आये उम्र भर,
आने का अहद कर गये, आये जो ख्वाब में
Best facebook page for shayari
Best two line shayari