Ik tere hathon se range jane ko – Holi Shayari
5/5
(1)
इक तेरे हाथों से रंगे जाने को, ख़ुद को कोरा बचा के रखा है। लोग तो थाम लेने को बैठे हैं हमने दामन बचा के रखा है। तू है के जिसे परवाह ही नहीं देखो क्या हाल बना रखा है। लड़की बुला रही है देखता नहीं खुदारा कैसा लड़का बना रखा है।